पुलिस कन्ट्रोल रुम में मेडिकल एसोसिएशन की बैठक का हुआ आयोजन | Police control room main medical association ki bethak ka hua ayojan

पुलिस कन्ट्रोल रुम में मेडिकल एसोसिएशन की बैठक का हुआ आयोजन

स्प्रिट की बिक्री पर पाबंदी के संबंध में चर्चा की गई

पुलिस कन्ट्रोल रुम में मेडिकल एसोसिएशन बुरहानपुर की बैठक का हुआ आयोजन

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा कच्ची एवं अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चालू की गई है, जिसमें अवैध शराब बनाने वालों, बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। उज्जैन की घटना की कहीं पुनरावृत्ति न हो जिसमें स्प्रिट से शराब बनाकर बिक्री की गई जिसके सेवन से 14 लोगों की जान चली गई थी, को लेकर पुलिस कन्ट्रोल रुम बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के मार्गदर्शन में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, ड्रग इंसपेक्टर एवं मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अपने सुझाव रखे एवं स्प्रिट की बिक्री पर पाबंदी के संबंध में चर्चा की गई। मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि स्प्रिट की बिक्री किसी आवश्यक कार्य के लिये व्यक्तिगत पहचान पत्र की फोटो कापी देकर, मेडिकल से संबंधित आवश्यकता होने पर डॉक्टर द्वारा लिखित पर्चे पर एवं हॉस्पिटल के कार्यों के लिये ही हो सकेगी। मीटिंग में सभी थानों के थाना प्रभारी एवं मेडिकल स्टोर के संचालकों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर श्री नागर के साथ सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षैत्र के सभी मेडिकल स्टोरों का भ्रमण कर चैकिंग की गई एवं सभी मेडिकल संचालकों को प्रतिबंधित मेडिसिन एवं स्प्रिट विक्रय के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस कन्ट्रोल रुम में मेडिकल एसोसिएशन बुरहानपुर की बैठक का हुआ आयोजन



Post a Comment

Previous Post Next Post