पगड़ी कार्यक्रम को लेकर समाजजान की हुई बैठक
धार - धार के श्री सतनामी संत शिरोमणि रविदास समाज जन कल्याण संस्था धार एवं समस्त सतनामी समाज ने आज दिनांक 07-10-2020 को ग्राम सिंदौड़ा , जेतपुरा , सोनार खेड़ी आदि जगह पगड़ी कार्यक्रम में भोजन प्रसादी में सब्जी पुरी एवं नुक्ति भोजन रखने की बात कही और समाज को सन्देश भी दिया कि सोक की घड़ी मैं किसी के पास पैसे हो या न हो बाकि उसे पगड़ी करना ही पड़ती है और उस मे लाखों रूपे का खर्च होता है इसको ले कर समाज को सब्जी पुरी ओर नुक्ती का कहा और उस मे कार्यक्रम भी हो जाता है समस्त सतनामी समाज एवं समाजजन ने निर्णय लिया संस्था अध्यक्ष श्री रामप्रसाद जी चौहान एवं संस्था के सदस्य,पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
dhar city