IPL मैच पर सट्टा लगाते पकड़ाए दो सटोरिए | IPL match pr satta lagate pakdaye do satoriye

IPL मैच पर सट्टा लगाते पकड़ाए दो सटोरिए


15 हजार नकदी सहित दो मोबाइल और सट्‌टे का हिसाब बरामद


डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - IPL सट्‌टेबाजों पर बीती देर रात बजाग पुलिस ने डिंडौरी जिले की ओर से पहली कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने विक्की साहू और रणजीत उर्फ गोलू साहू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 15,210 रुपए सहित दो मोबाइल, दो बॉलपेन व सट्‌टे का हिसाब-किताब बरामद किया। सट्‌टे में कुछ अन्य लोग भी लिप्त थे, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से रफूचक्कर हो गये। थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि कल रात बीएसएनएल टॉवर के पास स्थित मद्धू सिंह के कच्चे खपरैल मकान में IPL मैच पर सट्‌टा लगाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह, ASP विवेक कुमार लाल और SDOP रवि प्रकाश कोल के निर्देश पर जिलेभर में गैरकानूनी गतिविधियों पर तीखी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में कल रात दो सट्‌टेबाजाें का दबाेचा गया। 


सट्‌टेबाजों पर लगा पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 


पुलिस ने दोनों आरोपियों व अन्य के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(क) और IPC की धारा 109 का केस बनाकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कल रात की कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर अनुराग जामदार, सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी, सूबेदार कुंवर सिंह, ASI हरी सिंह ओयाम, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह, प्रवीण खम्परिया, कॉन्स्टेबल नितेश दुबे, सुनील गुर्जर, दिलीप सनोडिया, अमित पांडे, नीलेश साहू, रीतेश सिंह, आकाश उइके, प्रेम प्रकाश आदि शामिल रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post