नवरात्रि के दौरान पुरे देश के साथ ग्रामीण क्षेत्र मे माताजी की स्थापना की गई | Navratri ke douran pure deshke sath gramin shetr main mata ji ki sthapna ki

नवरात्रि के दौरान पुरे देश के साथ ग्रामीण क्षेत्र मे माताजी की स्थापना की गई

नवरात्रि के दौरान पुरे देश के साथ ग्रामीण क्षेत्र मे माताजी की स्थापना की गई

तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - नवरात्रि पर्व पूरे देश में मां अम्बे की आराधना के रूप मे मनाया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए शासन की गाईड लाईन के अनुसार मनाने का आदेश है। इस पर्व को शासन की गाईड लाईन के अनुसार गरबा नृत्य नही हो सकते  व सोशल डिस्टेंसिंग व फेस मास्क के साथ कम संख्या में मनाया जा सकता।

        इस के तहत मालवी मोहल्ला तिरला मेंं माता जी की स्थापन कर नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। शासन की गाईड लाईन के अनुसार ही नवरात्रि के इस पावन पर्व को मनाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post