मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से बड़वानी की पांच नल-जल योजनाओं का किया भूमिपूजन!mukhyamantri ne vachural tarike se badwani ki pancha nal gal yojanao ka kiya bhumipujan

बड़वानी / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से प्रदेश की 107 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें बड़वानी जिले की भी पांच नल-जल योजना सम्मिलित थी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी बड़वानी के माध्यम से किया गया, जहाॅ लाभान्वित ग्रामों के वासियों ने इसका प्रसारण देखा ।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तरीके से बड़वानी की पांच नल-जल योजनाओं का किया भूमिपूजन!mukhyamantri ne vachural tarike se badwani ki pancha nal gal yojanao ka kiya bhumipujan

पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एससी जनोलिया से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री ने जिले की जिन पांच योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया है, उनकी लागत 561.72 लाख है तथा इससे ग्राम बोम्या, सौन्दूल, कुसमरी, बाजड़, सकरालीखुर्द के 1577 परिवार लाभान्वित होंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post