बड़वानी / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को वर्चुअल तरीके से प्रदेश की 107 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें बड़वानी जिले की भी पांच नल-जल योजना सम्मिलित थी। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एनआईसी बड़वानी के माध्यम से किया गया, जहाॅ लाभान्वित ग्रामों के वासियों ने इसका प्रसारण देखा ।
पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एससी जनोलिया से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री ने जिले की जिन पांच योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया है, उनकी लागत 561.72 लाख है तथा इससे ग्राम बोम्या, सौन्दूल, कुसमरी, बाजड़, सकरालीखुर्द के 1577 परिवार लाभान्वित होंगे ।
0 Comments