मौसम हुआ सुहावना, बिजली की कड़क के बीच जोरदार बारिश
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पिछले सप्ताह से जिलेभर में भीषण गर्मी का एहसास आमजनो को हो रहा था। जिसके चलते आमजन गर्मी से हलाकान भी हो रहे थे। आज सोमवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली ओर सुहावना हो गया। नगर में बिजलियों की चमक और कड़क के बीच जोरदार बारिश की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। उक्त बारिश से आमजनो को भीषण गर्मी से राहत मिली ओर मौसम में ठंडक घुल गई। इसी बीच बिजली की गर्जना भी दो से तीन बार हुई। सम्भवतः कहि ना कहि बिजली जरूर गिरी होगी। बहरहाल आमजनो ने बेमौसम बारिश का जमकर आनन्द लिया।
Tags
alirajpur