मनावर पुलिस थाने पर कई वर्षों से सड़ रही है मोटर साइकिले | Manawar police thane pr kai varsho sebsad rhi hai motor cycle

मनावर पुलिस थाने पर कई वर्षों से सड़ रही है मोटर साइकिले

मनावर पुलिस थाने पर कई वर्षों से सड़ रही है मोटर साइकिले

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में थाने के पास इसलिए कई वर्षों से बाइकों का जखीरा भरा पड़ा है पुरानी गाड़ी भंगार होने से इन्हें कोई नीलाम में भी नहीं खरीदता

मनावर पुलिस थाने पर कई वर्षों से सड़ रही है मोटर साइकिले

गत वर्ष नीलामी करने के लिए मनावर थाने से विज्ञप्ति निकाली गई थी। टीआई बृजेश कुमार मालवीय ने बताया कि इन बाइकों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है जो बाइक चोरी की होती है। उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद वाहन स्वामी को सौंप दिया जाता है। कई बार बीमा कंपनी भी अपने ग्राहक के बीमे की क्लेम के हिसाब से वाहन ले जाती है। पूर्व टीआई ने भी बाइकों के भंगार होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखें धूप में बारिश के कारण लगातार खराब हो रही है बाइक  पता नहीं अब और कितने सालों तक जमा रखना पड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post