महाविद्यालय में ऑन लाईन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा
निवाली (सुनील सोनी) - महाविद्यालय में ऑन लाईन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है कोविड 19 की समस्या को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के समक्ष आने वाली समस्याओं से उन्हें बचाने हेतु मप्र उच्च शिक्षा विभाग व्दारा महाविद्यालयों में आनलाईन कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए गये आनलाईन कक्षाओं के संचालन पुर्व कि तैयारीयों के तहत् विद्यार्थियों के वाट्स अप ग्रुप बना कर गुगल मीट जियो मीट एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया एवं कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है विद्यार्थियों से आग्रह हैं कि अधिक से अधिक संख्या में वाट्स अप ग्रुप से जुड़ कर कक्षा में उपस्थित होवे निर्धारीत समय सारणी अनुसार बीए, बीएससी बीकॉम कि सभी कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
Tags
badwani