कृषि मंत्री श्री कमल पटेल होमगार्ड कार्यालय पहुंचे | Krishi mantri shri kamal patel homeguard karyalay pahuche

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल होमगार्ड कार्यालय पहुंचे


होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ की प्रशिक्षणरत महिला सैनिकों का बढ़ाया हौसला


आपदा उपकरणों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल होमगार्ड कार्यालय पहुंचे

उज्जैन (रोशन पंकज) - प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल आज उज्जैन जिले के अल्प प्रवास पर थे। उन्होंने इस दौरान होमगार्ड के जिला मुख्यालय में एसडीईआरएफ, आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड महिला सैनिकों द्वारा जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उसका अवलोकन किया। होमगार्ड कार्यालय में प्रदेश की 55 महिला सैनिक प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं तथा जीवन रक्षक कवायद का प्रशिक्षण ले रही हैं। मास्टर ट्रेनर द्वारा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री पटेल जैसे ही होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे, वैसे ही प्लाटून कमांडर श्री केएल शिन्दे के नेतृत्व में सशस्त्र गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री संतोष कुमार जाट द्वारा श्री पटेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कंपनी कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान के नेतृत्व में प्रशिक्षणरत महिला सैनिकों की परेड का निरीक्षण श्री पटेल द्वारा किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर एसडीईआरएफ के स्पेशल रेस्क्यू टीम द्वारा आपदा बचाव ऑपरेशन में उपयोग आने वाले अत्याधुनिक बचाव उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने बचाव उपकरणों का निरीक्षण किया तथा उपकरणों का उपयोग किस तरह किया जाता है, इसके सम्बन्ध में जानकारी ली।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल होमगार्ड कार्यालय पहुंचे

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री पटेल ने सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों एवं कोर्स में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी एवं जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल ही में मध्य प्रदेश में भयंकर बाढ़ आई थी तथा सिंहस्थ-2016 समेत अनेक अवसरों पर हमारे होमगार्ड के जांबाज सैनिकों ने अपनी जान की परवाह किये बिना घोर आपत्ति में फंसे अनेक लोगों के प्राणों की रक्षा की। श्री पटेल ने कहा कि उन्हें यह जानकर अपार खुशी हुई कि आपदा बचाव का यह विशेष प्रशिक्षण महिला सैनिक ले रही हैं। जोखिमपूर्ण कार्य में होमगार्ड की मातृशक्ति पीछे नहीं है। श्री पटेल ने कहा कि मैं महिला सैनिकों का हौसला बढ़ाने आया हूं और इस अवसर पर उनका स्वागत व अभिनन्दन करता हूं, क्योंकि प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिला सैनिक आगे चलकर अनेक महत्वपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी, जिससे समाज एवं राष्ट्र का भला होगा। इस अवसर पर श्री पटेल को होमगार्ड सैनिकों की समस्याओं से अवगत कराया गया। केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि उज्जैन होमगार्ड परिसर के आधारभूत समस्याओं से वे मुख्यमंत्री को अवगत कराकर हरसंभव समस्या का समाधान करायेंगे। उन्होंने सैनिकों का मानदेय बढ़ाने एवं अन्य समस्याएं दूर करने के लिये हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय की सराहना की।


केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमेशा आपदा के समय होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के द्वारा जो सराहनीय कार्य किये जाते हैं, उसकी उपयोगिता एवं महत्व को मध्य प्रदेश शासन समझती है, इसलिये होमगार्ड की उन्नति हेतु कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments