कोतवाली थाने में पदस्थ दो आरक्षक शराब की तस्करी करते गिरफ्तार | Kotwali thane main padast do arakshak sharab taskari karte giraftar

कोतवाली थाने में पदस्थ दो आरक्षक शराब की तस्करी करते गिरफ्तार


बहोरीबंद पुलिस ने घेरा बंधी कर कार और शराब सहित पकडा

कोतवाली थाने में पदस्थ दो आरक्षक शराब की तस्करी करते गिरफ्तार

जबलपुर  (संतोष जैन) - बहोरीबंद थाना पुलिस ने जबलपुर के दो आरक्षकों को अवैध तरीके से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों पुलिस आरक्षक कोतवाली थाने में पदस्थ हैं दोनों पुलिसकर्मी वर्दी का रौब दिखाते हुए अपने एक साथी के साथ कार से शराब की तस्करी कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब मिली है उधर इस मामले में जबलपुर एसपी ने दोनों ही आरक्षण को तत्काल निलंबित कर दिया है 


दोनों आरक्षक निलंबित


 एक क्वॉरेंटाइन दूसरा बिना बताए था गायब शराब तस्करी में पकड़ा गया आरक्षक मनोज असैया क्वॉरेंटाइन  का आवेदन देकर 25 सितंबर से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था जबकि आरक्षक रामनरेश तिवारी बिना बताए 29 सितंबर से ड्यूटी से गायब था पैसे के लालच वा वर्दी की आड़ में तस्करी 


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपयों के लालच में शराब की तस्करी कर रहे थे वर्दी की आड़ में कहीं पर भी पूछताछ नहीं होती थी जिससे वे आसानी से अपने मंसूबों में कामयाब रहते थे लेकिन बहोरीबंद पुलिस ने उनके कारनामे को बेनकाब कर दिया है

Post a Comment

Previous Post Next Post