खेरवाड़ की घटना को लेकर सौसर में सौंपा ज्ञापन | Kherwad ki ghatna ko lekar sousar main sopa gyapan

खेरवाड़ की घटना को लेकर सौसर में सौंपा ज्ञापन

खेरवाड़ की घटना को लेकर सौसर में सौंपा ज्ञापन

सौसर (गयाप्रसाद सोनी) - मोहखेड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खेरवाड़ा में बीते दिनों तथागत भगवान बुद्ध ओर सविधान निर्माता डॉ बाबा साहेबअंबेडकर की प्रतिमा अवमानना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

मंगलवार को भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से घटना के विरोध में तहसील कार्यालय में पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार छबी पथ को सोपते हुए दोषियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने आदि की मांग की, इस दौरान जिला भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष चंद्रभान बागडे,प्रदेश उपाध्यक्ष बी एल बागडे, ने बताया कि ग्राम खेरवाड़ा तहसील मोहखेड़ में 21 अक्टूबर के मध्य रात्रि में अज्ञात असामाजिक उपद्रवी तत्वों ने साजिश के तहत बुद्ध विहार में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़फोड़ कर दी ओर महामानव तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा को चुराकर ले गये है,

इस घृणित घटना की समस्त बौध्द अंबेडकरी समाज घोर निंदा करते हुए शासन से कार्रवाई करने की मांग करता है,

विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन....

भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से सोपे गए ज्ञापन में तोड़े गए तथा चुराए गए दोनों प्रतिमा की जगह पर शासन द्वारा नई प्रतिमाओं की स्थापना करने साथ ही प्रतिमाओ की समुचित सुरक्षा व्यवस्था तथा बाउंड्री वाल का निर्माण होना चाहिए, 

 ऐसे असामाजिक सांप्रदायिक तत्वों पर शासन और प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए,

अन्यथा अंबेडकर समाज के द्वारा सड़क पर उतर कर शासन प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा,

इस दौरान बाबारावजी चारे,रेवाराम बागडे, भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष मुकेश बागडे, सिद्धार्थ बागडे, महादेव बागडे, जीवन शेंडे, अक्षय सोमकुवर,राजेद्र गजभिये, श्रीमती रेणुका बाल ठाकरे कल्पनाबाई गजभिए,रेखा शेंडे,कल्पना डोंगरे आदि उपस्थित थे,

Post a Comment

0 Comments