कलश स्थापना पर महिला जस मंडल का हुआ आयोजन
बोरगांव (चेतन साहू) - जगह-जगह नवरात्रि के पावन पर्व पर माता रानी के भक्त जस मंडल का आयोजन कर रहे हैं, कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए शासन के आदेश का पालन करते हुए, मंदिरों में पूजा पंडाल में अत्यधिक भीड़ जमा ना हो इसलिए, घरों में भी भक्तो द्वारा मां की कलस की स्थापना की गई है, बोरगांव के नंदाजी कॉलोनी में सिसोदिया परिवार के घर आज महिला मंडल ने मातारानी के जस का गायन करके मां दुर्गा का ध्यान लगाकर पुजन पाठ किया।
0 Comments