कच्छी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया! kacchi shrab bnane hetu taiyyar vahan jabt kar nast kiya

बालाघाट - वारासिवनी जि.-बालाघाट अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनाँक 4/10/2020 को श्रीमान दीपक आर्य कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद खटीक के मार्गदर्शन में वृत वारासिवनी में मुखबिर की सूचना केआधार पर ग्राम नेतरा के नदी के किनारे एवं बीड़ी मोहल्ला के पीछे झाड़ियो मे अलग अलग स्थानों से 8ड्रमों एवं 15प्लास्टिक की बोरियों में भरे कुल 1050 किलो ग्राम हाथ भट्टी कच्छी शराब बनाने हेतु तैयार लाहन जप्त कर नष्ट किया गया ।



जप्त महुआ लाहन का अनुमानित कीमत 63000रुपये हैं।लाहन का सैंपल लेकर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया।आसपास आरोपियों की तलाश करने पर कोई भी नही मिलने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)च के तहत 2 प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।आज की उपरोक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण वरकडे ,आबकारी आरक्षक रमेश मुरकुटे, डुमारी लाल मार्को,अतर लाल उइके उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments