आईपीएल क्रिकेट लीग मे सट्टेबाजों पर पुलिस की बडी कामयाबी, लाखों का सट्टा लिखने का रिकार्ड लगा हाथ | IPL cricket league main sattebajo pr police ki badi kamyabi

आईपीएल क्रिकेट लीग मे सट्टेबाजों पर पुलिस की बडी कामयाबी, लाखों का सट्टा लिखने का रिकार्ड लगा हाथ

आईपीएल क्रिकेट लीग मे सट्टेबाजों पर पुलिस की बडी कामयाबी, लाखों का सट्टा लिखने का रिकार्ड लगा हाथ

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने अवैध शराब जुआ एवं सट्टा के खिलाफ शिकंजा कसा है एवं सभी थाना प्रभारियों को लगातार कार्यवारी करने के लिये निर्देशित किया है। उसी कढी में नगर पुलिस अधीक्षक बी पी वर्मा के मार्गदर्शन में लालबाग थाना प्रभारी द्वारा आई पी एल मैच में सट्टे के आरोपी के पकडने में सफलता हाथ लगी है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुइ कि मनीष पिता सुरेश राजानी अपने मकान में आई पी एल मैच संबंधित सट्टा लिखता है। सायबर सेल एवं थाना लालबाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी मनीष पिता सुरेश राजानी निवासी सी.के. ग्रेंड कॉलोनी के मकान को घेर कर दबिशि दी गई। जिसमें आरोपी को सट्टा लिखते हुए पकडा। आरोपी के पास से 4 मोबाईल फोन, 4 सट्टा अंक पर्ची नगदी 350 रुपये एवं लाखों रुपयों का सट्टा करने का रिकार्ड मौजूद मिला तथा हर खिलाडी की नामजद रिकार्डिंग तथा उनकी आई डी एवं वॉईस रिकार्डिंग पुलिस को मिली। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 2/10/2020 के चैन्नई सुपर किंग एवं सनराईजर्स हैदराबाद के 20-20 मैच में लोगों से हार-जीत  का दांव मोबाईल फोन एप के जरिये लगवाकर फोन से हारजीत करवा रहा था। एवं ट्रांजेक्शन अधिक होने पर अपने से उपर के एजेन्ट से सम्पर्क में रहते थे। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले अन्य आरोपियों को भी सहअभियुक्त बनाया जाएगा। 

आरोपी मनीष का कृत्य धारा 3/4,4 क ध्रुत अधिनियम के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द किया गया। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग उनि. ए पी सिंह, उनि. विक्रम बामनिया प्रभारी सायबर सेल, उनि. रमेश बोरासी, उनि.सतीश ध्रुवे, आर. राकेश शर्मा, सचिन मिश्रा, सचिन ठाकुर, पंकज पाटीदार, दुर्गेश पटेल, मनोज, म.आर. स्वाति मंडलोई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post