डकैती के पाँच आरोपी पुलिस रिमांड के बाद पहुँचे जेल
पिकअप वाहन को रोककर दिया था घटना को अंजाम
अंजड (शकील मंसूरी) - ठीकरी थानांतर्गत कुंडिया फाटा पर महाराष्ट्र के व्यापारी के पिकअप वाहन के सामने कार खड़ी कर उसमें सब्ज़ी विक्रय का पेमेंट ले जा रहे मुनीम के साथ अश्लील गालियां देकर मारपीट कर पिकअप वाहन में रखे एक लाख एकतालिस हजार की लूट/डकैती करने के मामले में पुलिस ने फरियादी कमलेश पिता बालकृष्ण निवासी मनमाड महाराष्ट्र की रिपोर्ट के आधार पर आरोपीगण श्रीकांत पिता लक्ष्मण ठाणे,अजित पिता रजनपाल मुंबई,साजन पिता बबन मुंबई,संतोष पिता रामपाल मुंबई एवम वाकिब पिता इब्राहिम निवासी तमिलनाडु को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन फरियादी कमलेश जो कि महाराष्ट्र के व्यापारी के मुनीम थे भोपाल से मैथी की सब्ज़ी बेचकर रुपया पिकअप वाहन में लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे,आरोपियों द्वारा उक्त वाहन को सामने अड़ाकर रोक ली थी तथा मारपीट कर रुपये लगे आरोपियों की तलाशी भी ली थी तब उन्हें ड्राइवरसीट के पीछे रुमाल में बांध कर रखे एक लाख,एकतालिस रकम हाथ लग गई जो आरोपी लेकर फरार हो गए
फरियादी द्वारा थाना ठीकरी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ,पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त वाहन तथा डकैती से प्राप्त सम्पत्ति और बरामद की है,न्यायालय द्वारा आरोपियो पुलिस रिमांड के बाद आज आरोपियों को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजा गया।
Tags
badwani