कोविड के मद्देनजर कलेक्टर पहुंचे माॅ कालिका मंदिर, पूजा-अर्चना कर व्यवस्थापकों से प्राप्त की जानकारी !covid ke madenajar callectar pahuche ma kalika mandir pucha -archana kar vyavasthapako se prapt ki jankari

बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने शनिवार को प्रातः नगर के माॅ कालिका मंदिर पहुंचकर जहां पूजा-अर्चना की वही नवरात्रि पर कोविड के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी भी मंदिर व्यवस्थापकों से प्राप्त की।

कोविड के मद्देनजर कलेक्टर पहुंचे माॅ कालिका मंदिर, पूजा-अर्चना कर व्यवस्थापकों से प्राप्त की जानकारी !covid ke madenajar callectar pahuche ma kalika mandir pucha -archana kar vyavasthapako se prapt ki jankari

इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में राज्य शासन के नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन न होने पाये, यह अनिवार्य रूप से मंदिर व्यवस्था समिति सुनिश्चित करायेगी। इसके तहत ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि एक तरफ से श्रद्धालु दर्शन हेतु आते रहे, वही दूसरी तरफ से बिना अवरोध से जाते रहे। इसके लिए उन्होने सोशल डिस्टेंस का पालन कराने हेतु गोले बनाने एवं जगह-जगह पदाधिकारियों को तैनात कर मास्क लगाने के नियम का पालन करवाने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कालिका माता के पुजारी श्री अशोक पण्डित, पार्षद श्री मिथुन यादव सहित अन्य व्यवस्थापक सर्व श्री हेमंत अग्रवाल, श्री अश्विन पुरोहित, संजू वाजपेयी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News