कोरोना संक्रमण को लेकर वर्षो पुराना परंपरागत उर्स किया निरस्त, सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा | Corona sankraman ko lekar varsho purana paramparagat urs kiya nirast

कोरोना संक्रमण को लेकर वर्षो पुराना परंपरागत उर्स किया निरस्त, सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा

कोरोना संक्रमण को लेकर वर्षो पुराना परंपरागत उर्स किया निरस्त, सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) -  कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने किसी भी कार्यक्रम को सार्वजनिक स्‍थलों पर मनाने से प्रतिबंध किया है। इसी के चलते इस बार कई महत्वपूर्ण त्‍यौहार घरों में ही मनाए गए हैं। शहर काजी सैय्यद अफ़ज़ल मियां बाबा ने बताया कि अलीराजपुर में परंपरागत 58 सालो से मनाया जा रहा पीरे तरीकत हजरत सैय्यद एहसान मियां बाबा का उर्स कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इस बार उर्स का प्रोग्राम बाहर के सभी लोगों के लिए निरस्त कर दिया गया है। जो हर साल मप्र-गुजरात राज्यो  के अकीदतमंद भारी संख्या में यहां शामिल होते थे। उन्होंने अकीदतमंदों से अपील है इस बार बाहर से कोई भी व्यक्ति उर्स में नहीं आये, सभी मुरीदिन व चाहने मानने वाले घर पर ही फ़ातिहा खानी कर इसाले सवाब पहुचाये। आस्ताने पर ना आये, उर्स की रस्म अदायगी घर के लोग ही  करेंगे।

Post a Comment

0 Comments