बालिका गृह एवं स्वधार गृह के लिए आवेदन आमंत्रित | Balika grah evam swadhar grah ke liye avedan amantrit

बालिका गृह एवं स्वधार गृह के लिए आवेदन आमंत्रित

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में बालिका गृह एवं स्वधार गृह संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा ने बताया कि बालिका गृह भारत सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार खोला जाएगा। गाइड लाइन आईसीपीएस की वेबसाइट www.mepwcd पर उपलब्ध है। रतलाम जिले में काम कर रहे ऐसे पंजीकृत अशासकीय संगठन जो देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के लिए काम कर रहे हैं उनके निर्धारित प्रारूप 27 में प्रस्ताव प्राप्त किए जाने हैं। आवेदन करने वाली संस्थाओं को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन करना अनिवार्य होगा।


इसी प्रकार भारत शासन द्वारा विपत्तिग्रस्त महिलाओं को पुनर्वास आवास प्रशिक्षण आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वधार गृह योजना संचालित की जाना है। जिले में इस योजना के लिए पंजीकृत संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं जो विपत्तिग्रस्त महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्य कर रहे हो तथा इन्हें कार्य का अनुभव हो जिनके पास गृह संचालन के लिए पर्याप्त भवन व्यवस्था तथा आर्थिक रूप से सक्षम हो। आगामी 15 दिवस में अपने प्रस्ताव गाइड लाइन अनुसार निर्धारित प्रारूप 27 में समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय में प्रस्तुत करें। प्रारूप 27 से दीगर अतिरिक्त कोई अन्य दस्तावेज लगाए जाता है तो आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा। आवेदनों का प्रारूप जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीपीएस शाखा अथवा संरक्षण अधिकारी आईसीपीएस के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post