ब्याज व शास्ति में 90 प्रतिशत तक की छूट | Byaj va shasti main 90 pratishat tak ki chhut

ब्याज व शास्ति में 90 प्रतिशत तक की छूट


झाबुआ। 08-अक्तूबर-2020 व्यापारियों को पुरानी बकाया राशि में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा समाधान योजना लाई गई है। योजनांतर्गत पूर्व में प्रचलित अधिनियमों में वेट, सीएसटी, विक्रय कर वाणिज्यिक कर आदि को सम्मिलित किया गया है। यदि आवेदन 60 दिन के अंदर किया जाता है तो व्यापारियों को ब्याज व शास्ति में 90 प्रतिशत तक की छुट प्रदान की जाएगी। वहीं योजना के माध्यम से विवदित टैक्स में 50 प्रतिशत का फायदा भी दिया गया है। वर्षों से लंबित कुर्की व नीलामी की कार्रवाई भी विभाग द्वारा प्रस्तावित है। उन्हें भी अपने प्रकरण निराकृत का मौका मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post