कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, मौतों की ज्यादा संख्या ने बढ़ाई चिंता, 8 दिन में मिले 1000 नए संक्रमित | Corona sankraman ki raftar hui kam

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, मौतों की ज्यादा संख्या ने बढ़ाई चिंता, 8 दिन में मिले 1000 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, मौतों की ज्यादा संख्या ने बढ़ाई चिंता, 8 दिन में मिले 1000 नए संक्रमित

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में लोगों के संयम से बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक काबू में आई है एक महीने बाद 1000 नए कोरोना मरीज मिलने का समय इस माह बड़ा है 1000 नए संक्रमित 8 दिन में मिले हैं जबकि पिछले माह सितंबर में औसतन 4 से 6 दिन में 1000 कोरोना संक्रमित मिल रहे थे लेकिन कोरोना संक्रमित की मौत के नए आंकड़े चौंकाने वाले हैं जिले में कोरोना संक्रमितओं की संख्या 10000 से ग्यारह हजार पहुंचने के है यह अभी तक की स्थिति में प्रति हजार संक्रमित पर सबसे ज्यादा है संक्रमण से बचाव के तरीके पर लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है  कोरोना जागरूकता बढ़ाने बढ़ने और घर से बाहर निकलने पर सुरक्षा उपायों को आदत में लाने का असर अस्पतालों  की व्यवस्थाओं तक पढ़ा है


 कम से कम 3 माह रखनी होगी अभी सावधानी 

कोरोना संक्रमण की दर कुछ कम हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post