मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 6 आरोपी गिरफ्तार | Madak padarth ganja ki taskari main lipt 6 aropi giraftar

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 6 आरोपी गिरफ्तार  

11 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती लगभग सवा दो लाख  रुपए  का तथा शिफ्ट कार एवं एवेंजर मोटर सायकिल जप्त

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 6 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
                    आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध/शहर दक्षिण श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री अपूर्वा किलेदार के मार्ग निर्देशन मे थाना बरेला पुलिस एवं  क्राईम ब्रांच की टीम को मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपियेां को रंगे हाथ पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।          
                     थाना बरेला अंतर्गत दिनंाक 4-10-2020 की रात्रि में क्राईम ब्र्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि आशीष उर्फ अस्सू गोटिया निवासी बाजार मोहल्ला बरेला का अपने साथी पप्पू बर्मन निवासी बाजार मौहल्ला बरेला , कृष्णा श्रीपाल एवं दुर्गेश बरकड़े दोंनो निवासी बिलहरी के साथ स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 4444 में  एक साथ बैठकर मादक पदार्थ गांजा   लेकर मण्डला रोड तरफ से जबलपुर की ओर आ रहे हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना बरेला पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर लगभग 8-30 बजे दबिस दी गयी एनएच 30 पुल नम्बर 2 केनाल वायपास बरेला के पास मण्डला तरफ से आती स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 4444 को  घेराबंदी कर रोका  कार में 4 लोग सवार मिले पूछताछ पर  चालक ने अपना नाम   आशीष उर्फ अस्सू गोटिया उम्र 22 वर्ष निवासी बाजार मौहल्ला बरेला एवं कार मे सवार अन्य ने अपने नाम पप्पू उर्फ ओमप्रकाश बर्मन उम्र 26 वर्ष निवासी बाजार मौहल्ला बरेला, कृष्णा उर्फ चिंकी श्रीपाल उम्र 21 वर्ष  निवासी बिलहरी, दुर्गेश बरकड़े उम्र 20 वर्ष निवासी बिलहरी बताये जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली तो  स्विफ्ट कार  की डिक्की के अंदर सफेद रंग की एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर सेलो टेप से लिपटे आठ पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला, तौल करने पर 8 किलो 50 ग्राम गांजा होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 4444 जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहाॅ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
                     आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी बरेला श्री सुशील चैहान, उप निरीक्षक मुनेश कोल, संतोष पाण्डे, आरक्षक सतवन मरावी, चन्द्रशेखर क्राईम ब्रांच के सउनि जगन्नाथ यादव ,प्रआर प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे ,आरक्षक रामगोपाल विष्वकर्मा, राममिलन, खुमान पटेल, रोहित द्विवेदी, आकाष दीक्षित एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नीरज नेगी, आरक्षक नवनीत , सौरभ शुक्ला  की सराहनीय भूमिका रही।

                        इसी प्रकार थाना बरेला अंतर्गत चैकी गौर में  दिनांक 4-10-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि हाईवे रोड वाईपास पीली बिल्डिंग तिलहरी में 2 युवक काले कलर के बैग में मादक पदार्थ गंाजा रख कर एक एवेन्जर लाल रंग की मोटर सायकल जिसमें नम्बर नहीं हैं से  कही ले जाने की फिराक में है, एक व्यक्ति ब्लू रंग की टीशर्ट एवं ब्लू ब्लेक रंग का जींस , दूसरा   मेहदीं रंग की शर्ट एवं ब्लू कलर की जींस पहने है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान हाईवे रोड बाईपास पीली बिल्डिंग के पास तिलहरी में दबिश दी गयी, जहंा मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के 2 युवक दिखे एक युवक मोटर सायकिल मे बैठा था दूसरा युवक एक काले रंग का पिट्ठू बैग टंांगे हुये दिखा जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम  शुभम सोनी उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष निवासी बीटी तिराहा गढ़ा  एवं, सक्षम श्रीवास्तव उम्र 19 वर्ष निवासी गंगासागर चुंगी मदनमहल बताये  , दोनों को मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर शुभम सोनी  जेब में एक वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं कंधे मे टंगे काले रंग के बैग  के अंदर खाकी रंग के टेप से लिपटे 03 बड़े पैकट तथा एक छोटे पैकेट मे  मादक पदार्थ गांजा रखे मिला  तौल करने पर कुल 3 किलो 700 ग्राम गांजा होना पाया गया। शुभम सोनी से गांजा एवं एक मोबाइल तथा  सक्षम श्रीवास्तव से गांजा परिवहन में प्रयुक्त  एवेन्जर मोटर सायकिल बिना नम्बर की जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
         आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में  चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे , सउनि हृदयानंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक उदय, आरक्षक संदीप, सैनिक भानूप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post