यूनिफॉर्म सिलाई के नाम पर 300 परिवारों को चूना | Uniform silai ke naam pr 300 parivaro ko chuna

यूनिफॉर्म सिलाई के नाम पर 300 परिवारों को चूना

यूनिफॉर्म सिलाई के नाम पर 300 परिवारों को चूना

जबलपुर (संतोष जैन) - स्कूल यूनिफार्म की सिलाई करवाने के नाम पर शहर में रहने वाले 300 प.रिवारों के साथ 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है यह कारगुजारी रीवा स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दो ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा पिछले 1 साल से अंजाम दी जा रही थी इसके बाद जब पीड़ित लोगों का सब्र जवाब दे गया तो उन्होंने विभिन्न ने सरकारी दफ्तरों के साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है मगर यहां से भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से इन परिवारों की आर्थिक स्थिति बदहाल होती जा रही है


 स्कूल यूनिफार्म के लिए किया था संपर्क 


साई कॉलोनी संचार नगर में रहने वाले संदीप कोष्टा एवं उसके आसपास रहने वाले परिवारों ने बताया कि बीते वर्ष जनवरी फरवरी माह में रीवा स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के दो ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा संपर्क कर उन्हें रीवा के रायपुर कर्चुलियन नामक स्थान पर बुलवाया गया इसके बाद ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा उन्हें यूनिफॉर्म सिलाई का कार्य करने की जानकारी दी गई और इस दौरान कुल 3लाख यूनिफॉर्म में संबंधित चर्चा हुई शुरुआत में उन्हें 50,000 और इसके बाद 12000 अतिरिक्त यूनिफॉर्म सिलने का करार करते हुए एडवांस में ₹25000 की राशि प्रदान की गई 


सत्तर रुपए प्रति जोड़ी देने का वादा 



पीड़ितों का आरोप है कि उक्त ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा उनसे 300000 यूनिफॉर्म सिलने के एवज में प्रति गणवेश ₹70 प्रदान करने कहा गया था 62000 गणवेश के बावजूद एक पैसा नहीं पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने प्रथम बार में 50000 और दूसरी बार में 12000 यूनिफॉर्म तैयार कर ली 


अपनी जमा पूंजी भी कर दी खर्च 


पीड़ितों का आरोप है कि जब यूनिफॉर्म की सिलाई करने के बाद भी उन्हें ब्लॉक प्रबंधकों द्वारा कोई राशि नहीं दी गई


 मेहनताना पाने अब लिया पुलिस का सहारा


 पीड़ितों का आरोप है कि उनके साथ हुई इस ठगी की शिकायत उन्होंने कई सरकारी दफ्तरों में थी और वहां से भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब मजबूरी बस उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या सुनानी पड़ी 



लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई 


उक्त युवक यदि हमारे पास लिखित में शिकायत करते हैं तो इस मामले में जरूर हम उचित कार्रवाई करेंगे फिलहाल हमारे पास ऐसे किनही युवकों द्वारा बयान दर्ज करवाने संबंधी कोई जानकारी नहीं है 



आर के गौतम टी आई गोहलपुर थाना जबलपुर

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News