2 अक्टूबर को शुष्क दिवस रहेगा
रतलाम (युसुफ़ अली बोहरा) - महात्मा गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर 2020 को जिले में शुष्क दिवस रहेगा। सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकाने, वायनरी, वाइन हाउस लेट तथा देशी-विदेशी मद्य भंडागार बंद रखे जाएंगे। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा जारी आदेश के अनुसार शुष्क दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरतते हुए देशी एवं विदेशी मदिरा के धारण, परिवहन एवं विक्रय पर भी पूर्ण अंकुश रखा जाएगा।
Tags
ratlam