150 करोड़ से ऊपर खर्च कर डाले फिर भी खंभों से नहीं हट पाए तारों के मकड़जाल | 150 crore se upper kharch kr dale fir bhi khambo se nhi hat paye taro

150 करोड़ से ऊपर खर्च कर डाले फिर भी खंभों से नहीं हट पाए तारों के मकड़जाल

जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश के पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने खाई बाजी के चक्कर में जनता की गाढ़ी कमाई का बंदरबांट कर दिया शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 111.63 करोड़ का ठेका हुआ जिसका काम स्टेप अप कंपनी को मिला और इस कंपनी ने आज तक बिजली पोल पे तार के जाल से मुक्ति नहीं दिला पाई इतना ही नहीं शहरी क्षेत्र में जुड़े 55 ग्रामों की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए भी 74.46 करोड रुपए का ठेका हुआ इस काम को पूरा करने वाले ठेका कंपनी ने कहाँ काम किया और क्या कर रही है इसकी कोई ठोस कार्य प्रणाली देखने को नहीं मिल रही है जहां पर 11 केवी के खंबे झुक गए हैं उन्हें भी सुधारा नहीं जा सका है

Post a Comment

0 Comments