मानेगांव एवं धनसुआ से 15 हजार रुपये की हाथभट्टी शराब जप्त!manegao avm dhansua se 15 hjar rupye ki hathbhtti shrab jabat


बालाघाट- अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06 अक्टूबर जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर वृत बालाघाट के ग्राम मानेगांव मे कमलेश पिता नारायण कुम्हार के रिहायशी मकान से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब, चेतराम पिता रहयन मरार मानेगांव से 05 लीटर हाथभट्टी शराब, मुन्ना नारबोदे पिता चमरिया ढीमर आवास टोला धनसुआ के रिहायशी मकान से 05 लीटर हाथभट्टी शराब एवं अनिता आगरेकर पति विनोद महार निवासी रट्टा के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 150 किग्रा लाहन बरामद कर अवैध रुप से कब्जा पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के चार प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।



आज की कार्यवाही मे कुल 25 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की गई है और महुआ लाहन सेम्पल लेकर नष्ट किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 हजार रुपये हैं। इस कार्यवाही मे कंट्रोल रूम प्रभारी एस.डी. सूर्यवंशी सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक शंकर बर्मन, छिद्दी लाल झारिया, लखन चौधरी आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News