छिंदवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कोतवाली पुलिस ने पकडे आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले खाईबाज
बरामद किए मोबाइल फोन व नकदी रकम
छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - आईपीएल के क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वालों की धरपकड़ हेतु श्री विवेक अग्रवाल पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा एवं श्री शशांक गर्ग अति. पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार जिले एवं शहर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी एवं दिनांक 27.09.2020 को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने खाईबाज अजय मंडरा उर्फ अज्जू के मकान पर दबिश देकर पुलिस टीम द्वारा उसको अन्य दो साथियों सहित पकड़ा जा कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन एवं सट्टे की रकम को बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों द्वारा लव कुश अग्रवाल निवासी- चांदामेटा के साथ मिलकर आईपीएल के सट्टा खिलाना बताया है जो उक्त आरोपी एवं अन्य क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले एवं खेलने वालों की तलाश पतासाजी की जा रही है।
बरामद मशरुका:- 01.14 नग मोबाइल फोन
02.क्रिकेट के सट्टे की रकम ₹15000/-
गिरफ्तार आरोपी -
01. अजय मंडरा उर्फ अज्जू पिता हरि मंडरा उम्र 40 वर्ष निवासी पुराना चांद नाका छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा
02 राजकुमार कुशवाहा पिता छब्बेलाल कुशवाह उम्र 31 वर्ष निवासी पुराना चांद नाका छिंदवाड़ा
03. रोहित उर्फ टोनी पिता नरेश मंडराह उम्र 25 साल निवासी पुराना चांद नाका छिंदवाड़ा
उक्त आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका-
उक्त सट्टेबाजों को में थाना प्रभारी Ti. मनीष राज सिंह भदौरिया , Asi. राघवेंद्र उपाध्याय ,आर. आदित्य सिंह रघुवंशी आरक्षक नितिन सिंह आरक्षक अंकित शर्मा आरक्षक दिलीप जंघेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा द्वारा पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
Tags
chhindwada