श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न | Shri gujrati rami mali samaj navyuvak sahkari sakh sanstha

श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न

श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न

धार - श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था मर्या. नौगांव धार का अठारहवीं वार्षिक साधारण सभा दिनांक 28.9.2020 को संस्था अध्यक्ष गेंदालाल टाकोलिया (जीटी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री जगदीष नारायण परमार, विषेष अतिथि श्री यादवलाल चैहान पूर्व प्रदेष अध्यक्ष, एवं श्री गजानन्द रामी वनमाली मासिक पत्रिका सम्पादक तथा संस्था संचालक मण्डल एवं संस्था सदस्यों की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा के प्रवेष से पूर्व सदस्य को सेनेटाइजर कर एवं शरीर का तापमान चेक किया जाकर, मास्क का वितरण किया गया तथा शारीरिक दो गज की दूरी पर बैठाया गया।

श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न

मुख्य अतिथियांे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। संस्था अध्यक्ष श्री गेंदालाल टाकोलिया ने स्वागत भाषण एवं संस्था की गतिविधियों पर प्रकाष डाला तथा संस्था की प्रगति पर समस्त संचालक मण्डल एवं संस्था के 1700 माननीय सदस्यों को बधाई दी गई । संस्था संरक्षक श्री जगदीष परमार सर ने संस्था की उन्नति एवं आगामी कार्य योजना पर प्रकाष डाला। संस्था प्रबंधक श्री रामप्रसाद (राम) हारोड वर्ष 2019-2020 का आय व्यय पत्रक का वाचन किया। 

श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक सहकारी साख संस्था साधारण सभा सम्पन्न

आयोजित साधारण सभा में सर्व श्री बाबुलाल चैहान संयोजक, श्री घनष्याम मकवाना उपाध्यक्ष, श्री मोहनलाल डोडिया पहलवान उपकोषाध्यक्ष, उपभोक्ता भण्डार सदस्य श्री जयराम हारोड, श्री कैलाषचन्द्र हारोड़ बैंक प्रतिनिधि, श्री मनोहरसिंह चावडा, संचालक ओमप्रकाष हारोड, श्रीमती प्रियंका मकवाने, संस्था कर्मचारी श्री लक्ष्मीकांत परमार, श्री महेन्द्र चैहान, श्री शंकरलाल परमार आदि उपस्थित थें । संस्था के चार सदस्यों का स्वर्गवास होने से साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजली दी।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष, श्री राजेष हारोड़ एवं सदस्य श्री परमेष्वर हारोड़ द्वारा किया गया। आभार संस्था विधि सलाहकार श्री मनोहरसिंह चावडा एडव्होकेड़ द्वारा किया गया। यह जानकारी सचिव श्री लक्ष्मीनारायण चावड़ा द्वारा दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post