शासकीय महाविद्यालय में अनियमितताओं को लेकर छात्रों में रोष
सौंसर (गयाप्रसाद सोनी) - लगातार चर्चा में रहने वाला शासकीय महाविद्यालय सौसर जहां आज भी बहुत सारी अनियमितताएं को लेकर छात्रों में रोज दिखाई दे रहा है ,छात्रों का कहना है कि यहां पर जो एडमिशन किए जाते हैं उसकी जानकारी सभी छात्राओं तक नहीं दी जाती है,आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य संजय पराडकर एवम् वर्तमान ब्लाक अध्यक्ष जितेश बोकड़े के द्वारा प्रभारी प्राचार्य परते सर को महाविद्यालय मे व्याप्त अनियमितता के बारे में बताया गया ,समस्त अनियमितता का समाधान ना होने परअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। जिसमें एबीवीपी के अध्यक्ष योगेश धकाते उपाध्यक्ष सौरभ, देवेन्द्र निमजे आदि उपस्थित थे।
Tags
chhindwada