सांसद श्री गेहलोत की अनुशंसा पर चार हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदाय करने हेतु स्वीकृति जारी | Sansad shri gehlot ki anushansha pr char hitgrahiyo ko motorized tricycle

सांसद श्री गेहलोत की अनुशंसा पर चार हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदाय करने हेतु स्वीकृति जारी


रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - सांसद श्री थावरचंद गेहलोत की अनुशंसा पर स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत जिले के चार हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदाय करने हेतु कुल 48 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। प्रत्येक का मूल्य 12 हजार रूपए है। जिन हितग्राहियों हेतु स्वीकृति जारी की गई है, उनमें जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम जानपालिया के श्री लक्ष्मण पिता कालू डिण्डोर, जनपद पंचायत जावरा के ग्राम खीमाखेडी के श्री कैलाश पिता गणपतलाल बरगुंडा, जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम हसनपालिया के श्री नाथुलाल पिता नन्दाजी तथा जनपद पंचायत आलोट के ग्राम पाटन के श्री रंगलाल पिता गुजार पाटीदार शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post