पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को जिला कांग्रेस ने श्रदासुमन अर्पित किए | Purv rashtrapati swargiya pranab mukherjee ko jila congress ne shradhda suman

पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को जिला कांग्रेस ने श्रदासुमन अर्पित किए

पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को जिला कांग्रेस ने श्रदासुमन अर्पित किए

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न स्व.प्रणब मुखर्जी के निधन पर जिला कांग्रेस कमेंटी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बारी बारी से स्व.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदासुमन अर्पित किए। आयोजित कार्यक्रम मे कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति स्व. मुखर्जी को याद करते हुवे उन्हें देश का सर्वमान्य ओर महान नेता बताया। उन्होंने कहा कि देश ने एक महान नेता और अच्छा विचारक खो दिया है। स्व. प्रणब दा ने  उल्लेखनीय कार्य कर देश का गौरव ओर मान बढ़ाया है। उनके द्वारा विशिष्ट कार्य कर अमिट छाप छोड़ी है, साथ ही  विभिन्न पदों पर रहकर किए देशहित के कार्यो को देशवासी कभी नही भूलेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष  ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पर्वतसिंह राठौर, खुर्शीद दिवान, राजेन्द्र टवली, सुरेश सारडा, भूरसिंह डावर, ललित जेन, राजू बामनिया, श्याम बाबा  मेलाना, आदि मौजूद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफ़ीक कुरेशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post