पी.आर.ए. कार्यक्रम संपन्न
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड सरदारपुर जिला धार के विकासखंड सरदारपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दन्तोली एवं सगवाल दोनों पंचायत में जल जीवन मिशन के स्वीकृत ग्राम में पी .आर. ए .कार्यक्रम संपन्न जन जागृति एवं जल संवर्धन शुद्ध पेयजल हर घर घर नल जल के अंतर्गत 2024 तक इस महत्वपूर्ण योजना को पूर्ण किया जाना है यह बात जल जीवन मिशन की जिला सलाहकार अधिकारी सुश्री अनीता खपेड़ ने सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही उनकी बात पर स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्रामीणों ने सहमति जताई समूह बैठक के माध्यम से ग्रामीण जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के गठन पर भी चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से 50% महिलाओं को रखा गया शासकीय नोटिफिकेशन के अनुसार समिति का अध्यक्ष सरपंच को चुना गया एवं ग्रामीण मैदानी कार्यकर्ता महिलाओं को भी सदस्य के रूप में चुना गया ग्रामीण पी. आर. ए .को क्षेत्रीय बसाहट की स्थिति को रंगोली के रंग से ग्रामीणों के बीच प्रदर्शित किया गया ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी पेयजल स्रोत है जैसे कि हैंडपंप कुआं ट्यूबवेल नदी आदि के आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छता को किस प्रकार से बनाए रखा जा सकता है इसके तरीके भी बताए गए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ जोड़कर कार्य कर रही संस्था कार्ड वाटर एड परियोजना से सरदारपुर एवं बाग ब्लॉक के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शंकरलाल मारू सरदारपुर ब्लॉक से कम्युनिटी मोबिलाइजर धर्मेंद्र श्रीवास्तव शंकरलाल मारू ने भी गतिविधि को संचालित किया इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहायक सचिव पंचायत के पंच गण एवं महिला पुरुषों ने सहभागिता की जन सहयोग की राशि को लेकर प्रेरित होकर ग्रामीणों ने सहमति जताई ज्ञात रहे क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं!
Tags
dhar-nimad