पोर्टल न्यूज़ और साप्ताहिक पेपर यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकारों को फर्जी पत्रकार बोलने का और उनको धमकाने का दुस्साहस किया
उज्जैन (रोशन पंकज) - देश के विभिन्न राज्यों में पत्रकारों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ताजा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सामने आया है, सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने और गरीबों को धमकाने उनके मकान तोड़ गाने की खबर छापना एक पत्रकार को महंगा पड़ गया। दो बदमाशों ने पत्रकार को न केवल अपमानित किया और उनकी फोटो के कर धमकी भी दी कि हाथ पैर तोड़ वाकर उठाकर जान से मार दूंगा मैं अपने आप को पूर्व अधिमान्य पत्रकार कहते हैं परंतु यही मर्यादा भूल गए कि बेबी एक पत्रकार थे यूट्यूब चैनल और साप्ताहिक पेपर को वह लोग फर्जी पत्रकार कहकर अपमानित किया और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी है क्या इस पर हमारे पत्रकार बंधु जोकि साप्ताहिक पेपर लाते हैं और यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो है सब क्या फर्जी है प्यारों में नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या वे फर्जी हैं प्यारों में नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो क्या बे पत्रकार नहीं है या पत्रकार चौकी हर न्यूज़ को तुरंत फॉरवर्ड करते हैं फास्ट फॉरवर्ड करते हैं उन लोगों पर क्या यही लांछन लगाया जाता है कि वे फर्जी पत्रकार हैं परेशान जनता ने पत्रकारों को आवेदन दिए कि कॉलोनाइजर जो कि उनको लगातार धमकी दे रहा है कि वे उनका मकान तोड़ वाकर वहां पर गार्डन बनाएगा और जोकि कुछ मकान उन्हें वहां पर बना भी दिए हैं जिस की जानकारी लेने के लिए दो पत्रकार वहां पर पहुंचे तो उन्हें वह कॉलोनाइजर उमेश राव और विष्णु ठक्कर जोकि अपने अधिमान्य पत्रकार कहकर उन्हें धमकाने लगा उसी बात को लेकर उन्होंने पत्रकारों को धमकी दी के हाथ-पैर तुड़वा कर घर से उठवा कर जान से मार दूंगा क्या इस पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगा जो कि पट्टे की जमीन पर प्राइवेट कॉलोनी काट रहे हैं और सरकारी मंदिर की जगह पर गार्डन बना रहे हैं।
Tags
ujjen