निंबोला रोड के रेलवे ब्रिज की पुलिया पर बडे-बडे गड्डे होने से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त | Nimbola road ke railway briged ki puliya pr bade bade gadde hone se

निंबोला रोड के रेलवे ब्रिज की पुलिया पर बडे-बडे गड्डे होने से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त

वाहनो के उछलने से बिगड़ रहा संतुलन

निंबोला रोड के रेलवे ब्रिज की पुलिया पर बडे-बडे गड्डे होने से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - इंदौर ईच्छापुर हाईवे के ग्राम निंबोला रोड पर रेलवे ब्रिज की पुलिया पर बडे-बडे गड्डे होने से पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है। लेकिन यहां किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि या अधिकारीयो ने ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा जिसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। कई वाहन चालको का आवागमन करते समय संतुलन बिगड़ रहा है।जिससे कई वाहन पलटी खा चुके हैं। विशेष करके जो लोग रात में तेज गति से यहा से दो पहिया व चार पहिया वाहन लेकर गुजरते है  उनके वाहन एक से दो फीट तक का हवा मे उछल रहे है। 

निंबोला रोड के रेलवे ब्रिज की पुलिया पर बडे-बडे गड्डे होने से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले सहित प्रदेश के विकास कार्यों के लिये करोड़ो रुपए की केवल घोषणा कर रहे हैं, लेकिन इतने गंभीर मामले को लेकर वह चिंतित नहीं है। और ना ही इस मामले मे सांसद, विधायक व पूर्व मंत्री का ध्यान गया जबकि यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। बावजूद लोगों की जान के साथ नेता व अधिकारी खिलवाड़ कर रहे हैं। चुनावी सीजन आते ही बड़बोले नेता सक्रिय होकर आम जनता को लुभाने हेतु बडे-बडे वादे करते है, लेकिन उसे जमीनी स्तर पर पुरा नही करते है। जनप्रतिनिधि व जिलाधिकारियों ने इस गंभीर मामले पर ध्यान देते हुए जल्द इस समस्या का हल निकालना चाहिए नहीं तो यहां कई लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post