नेपानगर उप निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी तत्पर रहे - कलेक्टर | Nepanagar up nirvachan ke liye sabhi adhikari tatpar rhe

नेपानगर उप निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी तत्पर रहे - कलेक्टर 

जिले के समस्त कार्यपालिक मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारी की बैठक संपन्न

नेपानगर उप निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी तत्पर रहे - कलेक्टर

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विधानसभा निर्वाचन, 2020 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-179 नेपानगर में उपचुनाव आगामी दिवसों में होना है। उप निर्वाचन संबंधी कार्य भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार एवं समय सीमा में संपन्न कराये जाने है, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने जिले के समस्त मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। 

नेपानगर उप निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी तत्पर रहे - कलेक्टर

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिवस में चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी घोषणा की जानी है। जहां इस बार होने वाले उपचुनाव को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम को बेहतर समन्वय स्थापित कर आपस में टीम भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने है। 

बैठक में उपस्थित समस्त मजिस्टेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि आचार संहिता लगते ही तय समय सीमा में जो कार्यवाहियां की जानी है, उन्हें प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के लिए तत्पर रहें। चुनावी शिकायतों को आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा यह निर्देशित किया गया कि निर्वाचन संबंधी की जाने वाली कार्यवाही की रिपोर्ट अविलंब के साथ प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने कहा कि सभी थानों स्तर पर थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रिन्टिंग प्रेस संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर ली जाये। जिसमें उन्हें निर्देशित किया जाये कि निर्वाचन संबंधी बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स तथा पम्पलेट आदि प्रिन्टिंग संबंधी जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलेक्टर ने बाउंडओवर की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश तथा स्थापित होने वाले चेकपोस्ट, एफएसटी, एसएसटी टीमों का गठन तथा निर्वाचन संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही यह कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना संबंधी लक्षण समझ आते है, तो बिना संकोच की जांच कराये। यदि कार्य में किसी प्रकार की समस्या या अन्य कोई परेशानी है, तो मुझें या वरिष्ठ अधिकारी को तुरंत अवगत कराये। 

प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर में आयोग से अनुमोदित मूल मतदान केन्द्र तथा सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 352 है। जिसमें बीएलओं की संख्या 352 एवं सुपरवाईजरों की संख्या 18 है। दिनांक 1 जनवरी, 2020 के आधार पर प्रोजेक्टेड कुल पॉपुलेशन 391428 तथा दिनांक 22 सितम्बर, 2020 की स्थिति में महिला मतदाताओं की संख्या 117469, पुरूष मतदाताओं की संख्या 123554 तथा अन्य 4 है तथा जेण्डर रेशो 950.75 है।

Post a Comment

Previous Post Next Post