मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियो को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित | Mukhyamantri strit vender yojna ke hitgrahiyo ko shran vitran

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियो को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियो को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियो को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेष के विभिन्न जिलों में हितग्राहियों से संवाद करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के माध्यम से प्रदेषभर के बडी संख्या में छोटे-छोटे कामकाज से जुडे स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जा रहा है। स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रूपये के ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार को पुनः गति देने के लिए यह योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के हितग्राहियों से संवाद और संबोधन को वेव कास्ट के माध्यम से सुना और देखा गया। स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला एवं नपा  उपाध्यक्ष मकू परवाल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ठकराला ने कहा मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना से जिले के विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे व्यवसायों से जुडे बडी संख्या में दुकानदारों को लाभ मिलेगा। उन्हें अपने रोजगार को गति देने में यह ऋण राषि मददगार सिद्ध होगी। उक्त कार्यक्रम जिला पंचायत सीईओ संस्कृति जैन के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एलडीएम सौरभ जैन, विभिन्न बैंकों के बैंक प्रबंधकगण, डायरेक्टर आरसेटी, जनपद पंचायत सीईओ मनीष भंवर, डीपीएम एनआरएलएम  इंकू बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 3536 ऑफ लाइन एवं 87 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों एवं मप्र ग्रामीण आजीविका मिषन के स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से 192 समूहों को सीसीएल के 2 करोड 64 लाख 95 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर विभिन्न कंपनी प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी कंपनीयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बडी संख्या में हितग्राहियों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम स्थल पर कोविड -19 का परिपालन करवाया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन डीपीएम इंकू बघेल ने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डीएम स्कील अनुराधा पाटीदार ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन प्रषांत मेहता ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News