मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री राजा राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से विशेष चर्चा
केसूर (अनिल परमार) - केसुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री से दत्तीगांव ने अनेक सौगातें दी जिसमें पर्यटन की केसूर हरसोरा मार्ग रामनगर पुनर्वास करीबन 7:30 करोड़ किस होगा देते हुए कहां की केसूर की बड़ी समस्या जो महाविद्यालय एवं 30 बेड का हॉस्पिटल ऐसी समस्या का निराकरण भी शीघ्र किया जाएगा किशोर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी घोषणा की की जाएगी जो कोर्ट में होगी इस अवसर पर बदनावर क्षेत्र के चुनाव संचालक पूर्व विधायक खेमराज जी पाटीदार मंडी संचालक पूर्व राजेश जी अग्रवाल सादलपुर मंडल कानवन मंडल बदनावर मंडल के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर अल्पसंख्यक मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष शकील खान भी उपस्थित थे पर पत्रकार वार्ता में माननीय मंत्री महोदय ने प्रदेश की उद्योग नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Tags
dhar-nimad