बुरहानपुर में शिक्षकों ने सड़क पर मनाया शिक्षक दिवस | Burhanpur main shikshako ne sadak pr manaya shikshak divas

बुरहानपुर में शिक्षकों ने सड़क पर मनाया शिक्षक दिवस


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अंतर्गत स्कूल संचालकों और प्राचार्य ने अपने शिक्षक दिवस को कुछ अलग अंदाज में मनाया शिक्षकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर स्थानीय तहसील कार्यालय के पास सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस मनाया गया।


एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने अनलॉक-4 में भी स्कूल खोलने को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं तैयार की है, और ना ही प्राइवेट शिक्षकों की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। सभी स्कूले बंद है इसलिए हमने आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अंतर्गत शिक्षक दिवस सड़क पर ही मनाया है, और सरकार से मांग करते हैं कि वह स्कूल खोलने के संबंध में कोई पहल करें। साथ ही हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ट्यूशन फीस पालको से दिलाने का प्रयास करें जो शिक्षक पिछले 6 माह से घर पर बैठे हैं, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दे। वही जो स्कूल किराए के भवन में संचालित हो रही है, और जिन स्कूलों की बैंक ईएमआई लगातार जारी है उस पर भी राहत दिलवाने की पहल करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post