मंत्री ठाकुर पर कार्रवाई के लिए जयस टांडा थाने पर सौंपा ज्ञापन
टांडा/धार - प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर के द्वारा एक सभा में आदिवासी संगठन जयस को देशद्रोही संगठन कहने व सोशल मीडिया पर जयस को आतंकवादी संगठन लिखने के विरोध में जयस ने सोमवार को टांडा थाने पर ज्ञापन सौपा। इस दौरान कहा कि पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर जयस संगठन से माफी माफी मांगे नही तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान अनिल सिंह अलावा,जयस विधानसभा प्रभारी सभांटू भाभर, अरुण गातला, रुमाल सिंह अलावा , प्रभु बामनिया,तुलसिंह सोलंकी,मुनेश डावर,गजेंद्र कन्नौज,संजय कन्नौज,बबलू अलावा,बायसिंह मंडलोई,रोहित टांडा उपस्थित थे।उक्त जानकारी सुनील चौहान ने दी।
Tags
dhar-nimad