मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
समय पर मानदेय और अवकाश दिए जाने की मांग की
छिन्दवाड़ा (शुभम सहारे) - इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस में स्वास्थ्य कर्मियों हाईट कम्पनी में कर्मचारियों का ठेका यूडी.एस. कम्पनी के माध्यम से सम्पादित कराया जा रहा है। जहां पर कम्पनी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन/मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को परिवार चलाने में कठिनाईयों हो रही है आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो रही है। विगत चार माहों का वेतन का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है। वही कंपनी द्वारा महिला कर्मी को रात 12.00 बजे डयूटी पर बुलाया जाता है। महिला कर्मी यदि मातृत्व अवकाश मांगे तो नौकरी छोड़ने को कह दिया जाता है। जबकि उक्त स्वास्थ्य कर्मी वर्तमान में कोविङ-19 महामारी काल का महत्वपूर्ण अंग है जो आमजन की सेवा में जान जोखित डालकर मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना झेल रहा है। इन्ही सब बातो को लेकर आज स्वास्थ कर्मियो ने जिला अक्लेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा और समय पर वेतन भुगतान, अवकाश आदि की समस्या का उचित निराकरण किये जाने की मांग की।
Tags
chhindwada