मनोज पाटीदार को मिली दो लाख से ज्यादा की बीमा राशि, फसल नुकसानी की हुई भरपाई! manoj patidar ko mili do lakh se jyada bima rashi


रतलाम - रतलाम जिले के बिलपांक के रहने वाले किसान मनोज पाटीदार को फसल बीमा का बड़ा लाभ मिला है। पिछले साल खरीफ में उनके द्वारा बोई गई सोयाबीन की फसल में रोग लग जाने से नुकसान हुआ था, अपेक्षित उत्पादन नहीं हो पाया। फसल खराब रही लेकिन जागरूकता रखते हुए फसल बीमा जरूर करवा लिया था। इसका फायदा उन्हें विगत दिनों मिला जब मनोज को फसल बीमा दावा राशि के रूप में 2 लॉख 8 हजार रुपए प्राप्त हुए। मनोज के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी, जब वे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिथियों के हाथों अपनी बीमा दावा राशि का चेक प्राप्त कर रहे थे।
मनोज पाटीदार को मिली दो लाख से ज्यादा की बीमा राशि, फसल नुकसानी की हुई भरपाई!


मनोज ने बताया कि पिछले साल खरीद में उनके द्वारा सोयाबीन बोया गया था साथ ही अन्य फसलें भी बोई गई थी लेकिन फसल रोगग्रस्त होने से अच्छा उत्पादन नहीं हुआ, नुकसान हो गया लेकिन उन्होंने अपना फसल बीमा अवश्य करवा लिया था। मनोज ने कहा कि थोड़ा सा प्रीमियम भरना पड़ा, उसका फायदा आज मिला है जब उन्हें खरीफ फसल बीमा 2019 की 2 लाख 8 हजार रुपए बीमा दावा राशि मिल रही है, इससे उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी। मनोज ने प्रसन्न भाव से कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने विशेष प्रयास करके समय पर हम किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया है, इसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News