मनावर में बड़गांव किसानों की फसलों का मुआयना किया गया | Manawar main badganv kisano ki faslo ka muayna kiya gaya

मनावर में बड़गांव किसानों की फसलों का मुआयना किया गया

मनावर में बड़गांव किसानों की फसलों का मुआयना किया गया

मनावर (पवन प्रजापत) - के समीप ग्राम बड़गांव में किसानों की फसलें पूरी तरह से बारिश में नष्ट हो चुकी है इन लोगों के सर्वे करवाने के लिए कृषि विभाग,तहसील विभाग से पटवारियों की डयूटी लगाकर सर्वे करवाया जाए । 

बीमा का लाभ मिले किसान की पूरी तरह से फसल खराब हो जाने से किसान की स्थिति पूरी तरह से  बिगड़ चुकी है किसान पूरी तरह से कृषि भूमि के आधार पर ही निर्भर रहता है आय के साधन न होने से परेशान रहते कर्जा बड़ता जाता है। 


शासन और प्रशासन से हाथ जोड़कर विनती है कि योजनाओं किसानों लाभ उनको मिले और ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले आज हमारे साथ में हमारी टीम के सदस्य कैलाश किराड़े जी भी साथ में थे किसान को आश्वासन दिया कि आपका जांच करवा कर आपका सहयोग प्रदान किया जाएगा हमारी पूरी टीम लोक जन कल्याण समिति के माध्यम से आपकी बात आपकी आवाज प्रशासन के सामने शासन के सामने रखी जाएगी 

आप को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हूं यह आव्हान जिला अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान द्वारा किया गया और पीड़ित के साथ हर बार न्याय दिलाने में तत्पर हूं मेरी माता और बहनों  का न्याय दिलाने के लिए तत्पर हूं किसान का बेटा हूं हर चीज के लिए न्याय के लिए आपके साथ कंधे से कंधा चलने का संकल्प लिया यह मेरा कार्य और आप लोगों के साथ सदा कार्य करता रहूंगा यह बताया और आसपास गांव में लोगों ने बताया कि समस्या बिजली की है । बारिश में फोल लाइट  इधर-उधर खराब हो जाने से उनको भी समस्या का निदान करें और ग्राम पंचायत फलिया में बिजली की समस्या हो रही थी अधिकारी को चर्चा फोन पर  की है। समस्या का निराकरण करवाया और लोगों को जो पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा उनको भी समझा क्या आपको गांव में हर प्रकार का लाभ दिलाने के लिए आप लोगों को हमारी पूरी टीम आपके लोगों के  काम करवाने के लिए ।किसी भी प्रकार की समस्या हो  आप हमारे कार्यालय में संपर्क करें आप हम कार्य करते रहेंगे हमारी टीम के सदस्य थे वहां पर नाथू लाल जी बाबा सरपंच टोंकी राकेश भाई सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल सरपंच खेड़ी हवेली संतोष प्रतिनिधि अंबाराम जमरा सरपंच बिडपुरा प्रतिनिधि लोक जन कल्याण समिति जिला संयोजक सपना गणावा,अशोक सिसोदिया तहसील प्रभारी, सुनील अलावा,सुमित मुवेल सोशल मीडिया प्रभारीआसपास गांव में सभी जगह जिले में भ्रमण किया जाएगा और लोगों को न्याय के लिए कार्य किया जाएगा यह संकल्प लिया हर प्रकार की गांव में जिस प्रकार रोड़ों की स्थिति खराब है यहां पर जनप्रतिनिधि को भी मामला संज्ञान में लाकर उसका भी हल करवाने के लिए कहा गया। आसपास गांव में भी हमारे टीम  अच्छा कार्य करेगी और लोगों को लाभ दिलाने के लिए तत्पर हूं जिला अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान बताएं मलखान सिंह पटेल ने आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News