महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया | Mahila mandal dvara vriksharopan kiya gaya

महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया

जावरा (युसूफ अली बोहरा) - प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी श्री सकल पंच राठौर समाज जावरा के महिला मंडल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंधल ने बताया कि राठौर समाज के महिला मंडल द्वारा विगत 5 वर्षों से नगर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाता रहा है उसी कड़ी में इस वर्ष फलदार वृक्षो के पौधे लगाए गए हैं,जिससे पर्यावरण के सुधार के साथ ही फल भी प्राप्त होंगे । महिला मंडल द्वारा स्थानीय बोर्डिया कुआ हनुमान मंदिर के बगीचे में  फलदार पौधे जामफल, आम व निम्बू  के पौधे लगाए गए । पौधारोपण के अवसर पर श्रीमती रीना राठौर कोषाध्यक्ष, श्रीमती प्रीति भाटी सह कोषाध्यक्ष, श्रीमती शवेता खमोरा, श्रीमती गंगा राठौर, श्रीमती ममता सोलंकी,श्रीमती चंदा राठौर,सुश्री तनु सोलंकी सहित सकल पंच राठौर समाज के अध्यक्ष मुकेश भाटी एडवोकेट, सचिव कमल सिंधल, कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र सोलंकी,उपाध्यक्ष नन्दकिशोर राठौर, सहसचिव सत्यनारायण राठौर, विकास राठौर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post