महिलाओं ने विरोध कर बन्द कराई मांस की दुकान | Mahilao ne virodh kr band karai maas ki dukan

महिलाओं ने विरोध कर बन्द कराई मांस की दुकान

रिहाशाही इलाके में खुलते ही मांस की दुकान को कराया बन्द

महिलाओं ने विरोध कर बन्द कराई मांस की दुकान

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - शहर के बींचो-बीच रिहाशाही इलाके वार्ड नम्बर 5 में नयी खुल रही बिरयानी माँस की दुकान को वार्ड की महिलाओं ने भारी विरोध दर्ज कर बंद कराया। दुकान संचालक महिलाओं के बार-बार निवेदन करने पर भी अपनी अवैध दुकान को नियमित रूप से संचालित करने की बात कर रहा था।


इससे गुस्साई महिलाओं ने रविवार को दुकान पर पुलिस प्रशासन को बुलवाकर दुकान बंद कराई एवं विरोध स्वरूप थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मोहल्ले में खुलने वाली मांस की इस दुकान से मोहल्ले की महिलाएं काफी आक्रोशित भी नजर आई एवं थाने जाकर नगर निरीक्षक उक्त दुकान संचालक को दुकान देने वाले पर भी कार्यवाहीं की मांग की जिस पर थाना प्रभारी जुन्नारदेव राजेंद्र सिंह बिसेन ने धारा 133 की कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post