लंबे रूट की बसें शुरू नहीं यात्री हो रहे परेशान वा हालाकान | Lambe root ki base shuru nhi yatri ho rhe paresha

लंबे रूट की बसें शुरू नहीं यात्री हो रहे परेशान वा हालाकान

जबलपुर (संतोष जैन) - बस आपरेटर  ने छोटे रूट की बसों को तो चालू कर दिया है लेकिन बड़े रूटों पर अब भी बसें बसों की कमी है किसी भी लंबे रूट पर 2 सप्ताह बाद तक बसें शुरू नहीं की गई जिस कारण यात्री परेशान हो रहे हैं हर रोज दर्जनों यात्री आईएसबीटी पूछताछ के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन ऐसा ना होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा परेशानी नागपुर छिंदवाड़ा बालाघाट आने जाने वाले यात्रियों को हो रही है इसके अलावा जबलपुर से रीवा इंदौर भोपाल और इलाहाबाद तक की बस सेवा भी बंद है 

अटका तीन बसों का परमिट

 सूत्र सेवा की बसों के लिए परमिट जारी किए जाने हैं लेकिन परमिट की सुनवाई का काम फिलहाल अटक गया है

 नागपुर समेत लंबी दूरी की बसें शुरू करने की बात आपरेटर से लगातार की जा रही है जल्द नागपुर और बालाघाट समेत अन्य जिलों के लिए बस की जा सकती है 

संतोष पाल आरटीओ जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post