केबिनेट मंत्री ने ‘‘ सबको साख, सबका विकास ‘‘ के तहत कृषको को वितरित किया क्रेडिट कार्ड!KEBINET MANTRI NE SABKO SHAKH SABKA VIKASH KE TAHAT KRASHKO KO VITARI KIYA KREGIT CARD

बड़वानी\ प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने मंगलवार को कलेक्टरेट में आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह के तहत कृषको, पशु पालको एवं मत्स्य पालको को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया । साथ ही लाभान्वितों के साथ बैठकर भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम ‘‘ सबको साख, सबका विकास ‘‘ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा ।



इस दौरान मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के साथ - साथ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, जिला सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक श्री अनूप जैन, प्रबधक श्री अजयपालसिंह तोमर, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय वर्मा, शाखा प्रबंधक श्री खेमचन्द्र सोलंकी, पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र भावसार के साथ - साथ लाभान्वित भी उपस्थित थे ।
इस दौरान उपस्थितों को सम्बोधित करते हुये श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि इस किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अब कृषक बन्धु सहजता से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्राप्त कर उन्नत खेती कर अपना एवं क्षेत्र का विकास कर सकेंगे । उन्होने बताया कि कृषको को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण राशि उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 8 सौ करोड़ रूपये की राशि सहकारी बैंको, समितियों को उपलब्ध करवाई है।
शून्य प्रतिशत ब्याज पर जिले के 49 हजार से अधिक किसान हुये है लाभान्वित
कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक संचालक श्री अनूप जैन ने बताया कि खरीफ 2020 के दौरान जिले के 49529 कृषको को 307 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार जिले के 11652 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसान के्रेडिट कार्ड जारी किये गये है। वहीं पशुपालन एवं मत्स्य पालन के तहत 30 प्रकरणो में 17.25 लाख की साख सुविधा उपलब्ध कराई गई है, शीघ्र ही 120 प्रकरण में भी इसी प्रकार ऋण राशि उपलब्ध करवाई जायेगी ।
नील क्रांति के तहत 10 मत्स्य पालको को मिली मोटर सायकल एवं आईस बाॅक्स
कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत नील क्रान्ति में सहभागिता करने वाले जिले के 10 मत्स्य पालको को नई मोटर सायकल एवं आईस बाॅक्स तथा एक हितग्राही को बोलेरो जीप भी वितरित की गई । इस दौरान सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एमके पानखेड़े ने बताया कि जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिये 6 मत्स्य कृषको को क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर 17 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। जिससे जिले में मछुआ संबंधित गतिविधियो के प्रसार को बल मिला है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News