एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 373 तक पहुंची! active corona marijo ki sankhya 373 tak phuchi


बालाघाट -    22 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 41 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 850 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 373 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 467 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 3 मरीजों की मृत्यु हो गई है!

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 373 तक पहुंची! active corona marijo ki sankhya 373 tak phuchi


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को कोरोना पाजेटिव आये मरीजों मे लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी की 40 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवती, लांजी का 49 वर्षीय पुरुष व सहेकी का 18 वर्षीय युवक, वारासिवनी के वार्ड नंबर 8 का 35 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 3 का 40 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 के 64 व 62 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 14 की 36 वर्षीय महिला, बैहर तहसील के ग्राम गोहारा का 40 वर्षीय पुरुष,  मलाजखंड के 23 वर्षीय व 37 वर्षीय पुरुष, किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी का 17 वर्षीय युवक व 45 वर्षीय पुरुष,  ग्राम कांद्रीकला के 5 पुरुष,  किरनापुर का 53 वर्षीय पुरुष व ग्राम मौदा का 50 वर्षीय पुरुष,  कोबरा बटालियन बड़गांव के दो जवान, कटंगी तहसील के ग्राम उमरी का 65 वर्षीय पुरुष, बालाघाट वार्ड नंबर 10 बैहर रोड की 44 वर्षीय व महिला 35 वर्षीय महिला, मार्डीकर गली का 17 वर्षीय युवक, ग्राम ओरमा का 28 वर्षीय युवक व 44 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 14 भरवेली की 37 वर्षीय महिला और वार्ड नंबर -01 भरवेली के 10 पुरुष व 01 महिला शामिल है.

डॉक्टर पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है. इनमें से कुछ मरीजों को जिनकी स्थिति ठीक है उन्हें होम आइसोलेशन में भी रखा जा रहा है


Post a Comment

Previous Post Next Post