जिले में फिर दस पॉसिटीव मरीज मिले, लोंगो को ओर सुरक्षित रहने की जरूरत
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - जिले में कोविड-19 की जाँच के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है एवं कोविड-19 की चेन तोड़ने का अथक प्रयास जारी है। पिछले 24 घंटो में 10 मरीज कोरोना वायरस के पॉजिटीव केस पाये जाने पर जिले के स्वास्थ अधिकारी विक्रमसिंह वर्मा द्वारा हेल्थ बुलेटिन 10 सितंबर तक जारी किया गया है। जिससे जानकारी के अनुसार जिले में अब तक टोटल पॉसिटीव मरीजो कि संख्या 595 हो गई है। जिसमे से 539 लोंग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। अब जिले में ऐक्टिव मरीजो की संख्या मात्र 31 रह गई है, ओर अब तक 25 लोंगो की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हो गई है। वही आयुष विभाग द्वारा भी कंटेनमेंट क्षेत्रों में निरंतर काढ़े का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित क्षेत्रों का सर्वे एवं संदिग्धों का सैंपलिंग लेने का कार्य किया जा रहा है। अनलॉक 4 के कारण जहां लोंगो को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो रही है, वही हमारे लोंगो की लापरवाही बरतने के कारण कोरोना पॉसिटीव मरीजो की संख्या में वृद्धि चिंताजनक है। अनलॉक की स्थिति में हम सभी को ओर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। अन्यथा पड़ोसी राज्य का असर हमारे जिले में भी धीरे धीरे बढ़ने की कगार पर दिख रहा है। जिससे आगे चिंताजनक स्थिति हो सकती है, इसलिए जरूरी हो तो ही यात्रा कीजिये और अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखने में अपना अपना योगदान दीजिये।
Tags
burhanpur