जैन मंदिर में ताश खेल रहे पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सभी को एसपी ने किया सस्पैंड
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मंदिर परिसर में ताश खेलते विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, मीडिया कर्मियों से भी की थी बदसलूकी। ताश खेलते पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही और शिकायत मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने ताश खेलने वाले सभी पुलिसकर्मियों के वीडियो की तस्दीक करते हुए सहायक उपनिरीक्षक दरियाव सिंह गोलकर रक्षित केंद्र बुरहानपुर तथा सहायक उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामकरण, प्रधान आरक्षक नारायण, आरक्षक बीएस यादव के द्वारा ताश पत्ते खेलते हुए पाए गए। उपरोक्त कर्मचारियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान ताश खेलते हुए घोर अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर पुलिस की छवि धूमिल की है। इसलिए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है । निलंबन की अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
Tags
burhanpur