जयस युवाओं के द्वारा मंत्री उषा ठाकुर पर प्रकरण दर्ज करने हेतु ज्ञापन दिया
मनावर (पवन प्रजापत) - जयस युवाओं के द्वारा मनावर थाने पर ज्ञापन दिया गया। किसे बताया गया कि मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यावरण मंत्री उषा ठाकुर द्वारा जय संगठन को देशद्रोही संगठन बताया जाकर (ज य स) संगठन को नष्ट करने का आह्वान किया जाकर (ज य स) संगठन के आदिवासी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध लोगों को भड़काकर अशांति फैला कर राष्ट्र की एकता अखंडता को नष्ट करने हेतु। देश के आखिरी पंक्ति में खड़े आदिवासी की भावनाओं को आह्वान करने पर उषा ठाकुर के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निराकरण अधिनियम 1989 एवं आईपीएस की धारा 124A,153A,153B,504,505(1)(B)के तहत एफ आई यर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। यदि तीन दिवस में कार्रवाई नहीं होती है तो( ज य स) संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य रहेगा। जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।
मनावर जयस तहसील अध्यक्ष सुनिल इसके ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम इस्के सचिन भवेल सुखदेव नरगेश सरपंच शांतिलाल भाई प्रेम मौर्य मोहन बुंदेला आदि ( ज य स )कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad