जहिर मुगल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोनित, जिले मे हर्ष की लहर | Jahir mughal pradesh congress committee ke sachiv manonit

जहिर मुगल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोनित, जिले मे हर्ष की लहर

जहिर मुगल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोनित, जिले मे हर्ष की लहर

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मप्र विधानसभा के पुर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह राहुल भैया की अनुसंशा एवं अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सुश्री कलावती भुरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की सहमती से अलीराजपुर-झाबुआ जिले के युवा एवं कर्मठ कांग्रेसी नेता जहिर मुगल को मप्र कांग्रेस कमेटी का सचिव मनोनित किया गया है। श्री मुगल के प्रदेश सचिव बनने पर अलीराजपुर-झाबुआ जिले के कांगे्रसी नेताओ एवं कार्यकर्ताओ मे हर्ष की लहर है। अपनी इस नियुक्ति पर श्री मुगल ने प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं, विधायको का आभार जताते हुवे कहा कि संगठन ने जो दायित्व मुझे सोपा है, उस पर खरा उतरकर पार्टी हित की मजबूती के लिए सतत प्रयास करता रहूंगा। श्री मुगल को जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षेत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भुरिया, झाबुआ विधायक कांतिलाल भुरिया, झाबुआ के पुर्व विधायक जेवियर मेढा, नपा अध्यक्ष सेना पटेल, युवा नेता डां. विक्रांत भुरिया, बापु पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सेयद मम्मा मियां, ओमप्रकाश राठोर, राधेश्याम माहेश्वरी, कमरु अजनार, रेमणसिंह बाबा, प्रकाशचंद्र जेन, खुर्शिद दिवान, भुरु भाई अजनार, केलाश चोहान, जुनेद कुरैशी, सोनु वर्मा, जितेंद्र देवडा, लईक भाई, मदन डावर, राजेंद्र टवली, सुरेश सारडा, अजहर चंदेरी, शाबीर बाबा, तरुण मडलोई आदि नेता ओर कार्यकर्ताओ ने हर्ष जताकर बधाईयां दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post